रक्तदान करने वालों ने कहा, ‘ब्लड डोनेट करना अच्छा लगता है’

जमाअते इस्लामी हिन्द बिहार के तत्वावधान में अलशिफ़ा ब्लड डोनर्स क्लब, पटना की ओर से रविावार को राजधानी के मदरसा शम्सुलहोदा, पटना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 25 से ज़्यादा लोगों ने रक्तदान किया। ख़ास बात ये कि नये लोगों में रक्तदान को लेकर काफ़ी उत्साह देखा गया। जमाअते इस्लामी हिन्द बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना रिज़वान अहमद इस्लाही ने बताया कि इंसानियत की खि़दमत के लिए लगभग पंद्रह साल से ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। विकास कुमार, मुबश्शिर ज़िया और अफ़ज़ल ताज ने कहा कि रक्तदान करके उन्हें काफ़ी खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने की ज़रूरत है।ब्लड डोनर्स क्लब के पूर्व सचिव इंजीनियर हामिद अख़तर ने कहा कि रक्तदान करने वालों का इम्यून सिस्टम बेहतर होता है।रक्तदान का सबसे ख़ास महत्व ये है कि इससे न सिर्फ़ इंसानी ज़िन्दगी को बचाने में मदद मिलती है, बल्कि समाजी रिश्तों को मज़बूत करने में भी आसानी होती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*